ट्रक व ई रिक्शा टकराने से 6 पैसेंजर घायल, सभी जिला अस्पताल में, एक की हालत गंभीर

December 12, 2020 2:32 pm1 commentViews: 359
Share news

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढनी-बलरामपुर मार्ग पर ट्रक  और   ई रिक्शा की टक्कर हो जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल चिकित्सीय उपचार हेतु पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी भेजवाया गया है। उनमें एक की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना का कारण कोहरा बताया जाता है।

 बताया जाता है कि दोनों वाहनों में टक्कर  ग्राम धरुआर के परस हुई।जिसमेंरिक्या पलट गया और उनमें बैठी सभी सवारियों घायल हो गईं। जहां उन सबका प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय  सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया गया ।

घायलों का नाम पताः  घायल व्यक्ति  मेघे उर्फ़ विक्रम पुत्र लालू निवासी ग्राम घरुआर  ख़ातिबुन्निशा निवासी जलीडीहवा कठेला  सरस्वती पत्नी बेबी निवासी जलीडीहवा अनीता पत्नी राजू निवासी जलीडीहवा कमला पत्नी घनश्याम शर्मा निवासी जलीडीहवा मुबोसरा पुत्री नसीर अहमद निवासी जलीडीहवा कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर बताया जा रहा है ।

Leave a Reply