दो हादसों में घायलों की जान बची, जाको राखे साइयां मार सके न कोय

April 22, 2017 6:06 PM0 commentsViews: 329
Share news

अजीत सिंह

444

सिद्धार्थनगर। जिला हेडक्वार्टर पर आज शनिवार को हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जिंदगी खतरे पड़ गई। हालांकि दोनों को घायल होने के बाद बचा लिया गया, लेकिन लडकी को जिस तरह बचाया गया, उसे देख जाको रखे साइयां, मार सके न कोय की कहावत याद आ गई। फिलहाल हादसे में घायल दोनों अस्पताल में हैं। लडकी की मौत तो यकीनी थी, मगर बचाने वाला ईश्वर अल्लाह जो था।
,
पहली घटना जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर आज 11 बजे हुई। बताया जाता है कि ऐसा ही एक मामला चिल्हिया थाना अन्तर्गत ग्राम मधवानगर निवासी शीला पुत्री बहादुर उम्र 14 वर्ष यह आज सुबह बृजमनगंज ेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रेन पर चढी कि अचानक उसका हाथ ट्रेन के शिकचे से छूट गया। और वह ट्रैक पर जा ही रही थी कि लोग उसको प्रयास से बचा लिया। जो इस कहावत को चरितार्थ कर रहा था कि जाको राख्ो सांइया मार सके न कोय। फिलहाल शीला को चोें आयी और उन्हे आनन फानन में जिला चिकित्सालय में र्ती कराया गया जहां चिकित्सक उसे खते से बाहर बताते हैं।
पहली घटना बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 11 बजे हुई।  जानकारी के मुताबिक जिले के चिल्हिया थाना अन्तर्गत ग्राम मधवानगर निवासी शीला पुत्री बहादुर उम्र 14 वर्ष यह आज सुबह बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रेन पर चढी कि अचानक उस वह ट्रेन में चढते वक्त फिसल गई। वह ट्रैक  में फंस ही ही रही थी कि लोगों ने झपट्आ मार कर उसको बचा लिया। जो इस कहावत को चरितार्थ कर रहा था कि जाको राख्ो सांइया मार सके न कोय। फिलहाल शीला को आनन फानन में जिला चिकित्सालय मेंभर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूसरी घटना जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज कार्यालय की है। वहां रोडवेज के वर्कशाप में कार्यरत फीटर आज डिपो में कार्य कर रहे थ्ो। अचानक वह सीढियों से पैर फिसलने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। 11 बजे के हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आयी। जिसे रोडवेज की बस में लादकर जिला चिकित्सालय में र्ती कराया गया जहां उसकी हालत गम्भीर बतायी जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज में कार्यरत फिटर के पद पर पवन कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ आज डिपो में कार्य कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसला और उसके सर में गम्ीर चोट लग गयी। घटना की खबर पाकर रोड वेज डिपो में हड़कम्प मच गया। उसे रोडवेज की गाड़ी में लादकर जिला चिकित्सालय में र्ती कराया गया जहां उसकी हालत गम्भीर बतायी जाती है।

Leave a Reply