पोस्टमार्टम रिपोर्ट से रहस्यमय मौतों का प्रकरण उलझा, पुलिस के लिए चुनौती बनी तफ्तीश

March 31, 2023 1:36 PM0 commentsViews: 176
Share news

अजीत सिंह

गत दिवस हुई दो रहस्मय मौत की दो अलग अलग घटनाओं के बाद मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मोहाना और उसका थाना की पुलिस को बैकफुट पर ला दिया है। यद्यपि कि दोनों थानों की पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों ही प्रकरणों में हत्या का केस दर्ज कर चुकी है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। वह इन केसों को कैसे निपटाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल दोनों थानों की पुलिस नये सिरे से जांच की माथापच्ची में जुट गई है।

मोहाना थाना क्षेत्र के गुजरौलिया गांव निवसिनी 60 वर्षीया प्यारी देवी का अपने परिजनों से जमीन बंटवारे को लेकर बुधवार रात मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान भगदड़ में अचानक प्यारी देवी गिर गई और कथित तौर पर चोटिल हो गई गंभीर हाल में उसे लोटन सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मृतका की बहू की तहरीर पर मोहाना पुलिस ने दो आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

पुलिस कौन सा कदम उठायेगी

यहां गौरतलब तथ्य यह है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्टअटैक बताया गया है। जबकि  परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे और पीएमरिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई ही नहीं। ऐसे में पुलिस की जांच उलझन बढ़ गई है। सवाल उठता है कि इस केस में पुलिस की कौन सा कदम उठायेगी।

एक फुट पानी में भला कोई कैसे डूब सकता है

दूसरी ओर उसका थाना क्षेत्र के परसा सुकुरुल्लाह गांव के 40 साल के रामकिशुन की  लाश गांव के पास बरसाती नाले के पानी में पाया गया था। मृतक के भतीजे ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया था। इसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत डूबने की वहज से होना पाया गया है। जबकि परिवार के लोग हत्या करके फेंक देने का आरोप लगा रहे थे। ऐसे में पुलिस के सामने या चुनौती हो गई है कि डूबने से मौत कैसे हुई। वह स्वंय भी डूब सकता है। या फिरो सकता है कि उसे डूबा कर मारा गया हो। गौर तलब यह भी है कि जहां नाले में लाश मिली थी, लोगों के मुताबिक वहां मात्र एक फिट पानी था। एक फट पानी में भला कोई कैसे डूब सकता है, यह एक बड़ा सवाल है।

केस तो दर्ज है, जांच होगी-  पुलिस अधीक्षक

फिलहाल पुलिस की जांच में पर्दा उठ ही जाएगा कि  रामकिशुन डूबा या फिर डुबा कर मारा गया।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि उसका क्षेत्र में हुई मौत के मामले में डूबने की बात सामने आई है, जबकि मोहाना क्षेत्र में हुई महिला की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक का होना पाया गया है। केस दर्ज पहले ही हो चुका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Leave a Reply