उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड कर 50 हजार उड़ाए

June 7, 2017 3:22 PM0 commentsViews: 300
Share news

आरिफ खान

demo

बानगंगा, सिद्धार्थनगर। उचक्कों के गिरोह ने बैंक के निकट खड़ी एक बाइक की डिक्की से ५० हजार रुपये उड़ा कर फरार हो गये। घटना शोहरतगढ़ कस्बे में दिन के दो बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि कस्बा निवासी मो. शफी ५० हजार रूपया मोटर साइकिल की डिग्गी में रख कर किसी काम से बैंक गये थे। बताते हैं कि उन्होंने बैंक पर बाइक खड़ी की और किसी से बात करने लगे। इसी दौरान मौका पाकर उचक्कों ने डिक्की को तोड़ कर ५० हजार नकदी निकाल कर फरार हो गये।

बताते हैं कि शफी ने बात चीत के से फुर्सत पाकर ज्यों ही मोटरसाइकिल के पास पहुंच कर रुपया निकालना चाहा तो देखा कि डिक्की टूटी हुई है और रुपये गायब हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौक पर छानबीन किया, मगर कुछ पता न चला।

 

Leave a Reply