Under 17: बढ़नी की गायत्री का नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन 

December 22, 2023 9:06 PM0 commentsViews: 294
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर।  67वां स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप 26 से 30 दिसंबर तक चेन्नई के तमिलनाडु में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में जिले के गांधी आदर्श इंटर कॉलेज बढ़नी की कक्षा नौ की छात्रा कुमारी गायत्री पुत्री संतोष गुप्ता भी प्रतिभाग करेगी। 

प्रादेशिक वॉलीबॉल टीम में चयन होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, कॉलेज के प्रबंधक डॉ. राकेश प्रताप शाह, प्रधानाचार्य विजय वर्मा समेत प्रवीण श्रीवास्तव, गुलाब मौर्या, अनिल यादव, जिला ओलपिंक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला वॉलीबाल संघ के सचिव मो. इब्राहिम, निज़ाम अहमद, जुग्गीराम राही, सगीर ख़ाकसार, मो. हलीम, कोच रत्नेश सिंह, शंभू नाथ गुप्ता, इशाक सिंह ने बधाई दिया है।

बताते चले कि जनपद की निवासी कुमारी अनुष्का, कुमारी गायत्री और आफताब का अंडर-14 उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय के प्रादेशिक टीम में चयन हुआ है। दोनों बालिकाएं गांधी आदर्श इंटर कॉलेज बढ़नी की पूर्व छात्रा रही और वर्तमान में वीर बहादुर सिंह स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर में कक्षा आठ की छात्रा है। जबकि आफताब आलम गांधी आदर्श इंटर कॉलेज बढ़नी में कक्षा सात का छात्र है। सभी चयनित खिलाड़ी 22 से 26 दिसंबर तक ओडिशा में होने वाली अखिल भारतीय वॉलीबाल चैंपियनशिप में भाग लेंगी उनके साथ कोच के रूप में रत्नेश सिंह का भी चयन हुआ है।

Leave a Reply