यूपी सरकार की महत्वाकांछी योजना के तहत 319 बच्चों को दिया गया टैबलेट 

May 12, 2022 5:19 PM0 commentsViews: 308
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छह कॉलेजों के 319 बच्चों कई सिद्धार्थ पब्लिक करौदा करौदा मसिना के सभागार में टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कपिलवस्तु विधानसभा (सदर) के विधायक श्यामधनी राही रहे और अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने किया।

जानकारी दी गई कि बांटे गये 319 टेबलेट में से अमृत लाल महाविद्यालय को 15, सिद्धार्थ महाविद्यालय को 85, डा. भीमराव अम्बेडकर आईटीआई को 16, राजकीय आईटीआई को 126, पीएमडी इस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइंस को 14, डीएसएसओपी फ़ार्मेसी करौदा मसिना को 63 टैबलेट वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव की अध्यक्षता बीए सदर विधायक श्यामधनी राही के आलावा सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन, भाजपा जिला महामंत्री विपिन सिंह, विजय कान्त चतुर्वेदी, महेन्द्र लोधी, सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की चेयरमैन डा. सुशीला सिंह, डायरेक्टर ओपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply