यूपी की अंधी सरकार के खिलाफ सपाई एक्शन मोड में हैं- जमील सिद्दीकी

September 20, 2020 3:22 PM0 commentsViews: 422
Share news

अजीत सिंह

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर पालिका नौगढ़ के चेयरमैन व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शोहरतगढ़ जमील सिद्दीकी के नेतृत्व व सपा नेता हरिराम यादव की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील शोहरतगढ़ पर धरना दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता जमील सिद्दीकी की अगुवाई में कार्यकर्ता एक्शन मोड में हैं।

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी जोरों पर है। देर रात कपिलवस्तु पोस्ट से बातचीत में सपा के युवा नेता जमील सिद्दीकी ने बताया कि जनता के इन्हीं मुद्​दों पर तहसील स्तर पर धरना-प्रदर्शन की तैयारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 21 सितंबर को सपाई जिले की सभी पांचों तहसीलों पर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सारी जिम्मेदारी तय की जा चुकी है तैयारियों का जायजा देर रात तक लिया गया है किसी तरह की कमी आने व होने की गुंजाइश नहीं।

जमील सिद्दीकी हरिराम यादव की अध्यक्षता को लेकर पूरी तरह से आशान्वित है उन्होंने बताया कि हरिराम यादव जी हमारे वरिष्ठ है उनके तजुर्बे का हमको बेहतर फायदा मिलेगा।
वहीं समाजवादी पार्टी शोहरतगढ़ के नगर अध्यक्ष संजीव जैसवाल का कहना है कि इन प्रदर्शनों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगाें को भी जोड़ने का प्रयास जारी है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 21 सितंबर को हर तहसील पर जनता की आवाज बुलंद की जाएगी। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देना तो दूर, निजीकरण के माध्यम से उनके रोजगार छीन रही है। उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार को दिन में 12 बजे से शोहरतगढ़ तहसील पर सपाई प्रदर्शन करेंगे। यह धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा। हम सिर्फ जनता की समस्याओं को सरकार के कानों तक पहुंचाना चाहते हैं।

Leave a Reply