प्राशिसं की जोगिया इकाई भंग, गौरव पांडेय बने संयोजक
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व मंत्री योगेंद्र पांडेय ने जोगिया इकाई को भंग कर तदर्थ समिति का गठन किया है़। पदाधिकारीद्वय के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी पत्र में बताया गया है़ कि राम प्रताप शर्मा की अध्यक्षता वाली कार्यसमिति को सांगठनिक गतिविधियों में शिथिलता के आरोप में भंग कर दिया है़।
तदर्थ समिति में प्राथमिक विद्यालय दत्तपुर में कार्यरत गौरव पांडेय को संयोजक और अनुपम सिंह, मनीष दूबे व रमेश कुमार को सहसंयोजक बनाया गया है़। इनके अलावा रवींद्र प्रताप सिंह, अनिल यादव, प्रदीप पांडेय, नमिता यादव, दिनेश चौरसिया, जितेंद्र वर्मा, पंकज राय, सूर्यप्रकाश वर्मा, महबूब हुसैन, विशाल ठकुराई, हेमलता शुक्ला, कोदई प्रसाद, जितेंद्र चौधरी व अनीता यादव को सदस्य बनाया गया है़।
पदाधिकारीद्वय ने तदर्थ समिति से अपेक्षा किया है़ कि वे ब्लॉक में सांगठनिक गतिविधियों का संचालन करते हुए छह माह के अंदर ब्लॉक कार्यसमिति का निर्वाचन संपन्न कराएं।





