उसका पुलिस व एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार

February 17, 2024 9:03 PM0 commentsViews: 669
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। उसका बाजार में चोरों के गिरोह ने 13 फरवरी को कई घरों में चोरी कर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। जिससे पुलिस विभाग के प्रति जानता में अविश्वास पनप रहा था जिसे थाना उसका के इंचार्ज रोहित उपाध्याय, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरों के एक सदस्य को शुक्रवार को मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के इस साहसिक सफलता से क्षेत्र की जनता भयमुक्त हुई है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रचलित है। थाना उसका बाजार पर दिनांक 13-02-2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 22/2024 धारा 457, 380, 411 भा.द.वि. के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगे थे और पुलिस भर्ती परीक्षा में व्यवधान न हो इसके लिए वार्ता कर राजे थे। उसी दौरान चोरों के दो सदस्य मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे और महुलानी मार्ग पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई एक चोर तो भाग गया लेकिन एक गोली लगने के कारण पकड़ा गया।

पकड़े गये चोर अपराधी का नाम वसीम पुत्र अब्दुल अजीज है और वह सिद्धार्थनगर नगर पालिका के बुद्ध नगर वार्ड का निवासी है। इसके पास से एक अदद अवैध असलहा 315 बोर व दो अदद जिंदा, एक अदद खोखा कारतुस, एक अदद लोहे का ताला तोड़ने का उपकरण, चोरी का एक अदद CCTV कैंमरा व 5500/-रू नगद, OPPO व I – TEL के दो मोबाइल (एन्ड्रायड) फोन, एक अदद एक स्कीन टच मोबाइल (RED-MI) बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

01.उ.नि. रोहित उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ.नि.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.उ.नि.संतोष यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.का विद्यासागर यादव, का.शरद गुप्ता, का.नरेन्द्र देव चौहान थाना उसका बाजार
जनपद सिद्धार्थनगर ।
06.हे.का.राजीव शुक्ला, हे.का.आशुतोष धर दुबे , का.विरेन्द्र तिवारी, का.छविराज एसओजी
जनपद सिद्धार्थनगर ।
07.हे0का हिन्द आजाद ,हे.का. विवेक, का. अभिनन्दन सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

Leave a Reply