November 26, 2018 4:07 PMViews: 187
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्कर्ष संस्थान द्वारा महीने भर से चल रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता उत्कर्ष प्रतिभा खोज 2018 जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में 700 बच्चों ने भाग लिया।
उत्कर्ष संस्थान के प्रबंधक विक्रांत त्रिपाठी एवं परीक्षा प्रभारी नितेश पांडे की कड़ी मेहनत से समाज में नई ऊर्जा की एक नई अलग जगाने का प्रयास किया गया। जिसमें जनपद के रचनात्मक युवा और बुद्धिजीवियों स्नेह और समर्थन भी रहा।
उत्कर्ष प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 के सचिव शुभम श्रीवास्तव रहे और केंद्र व्यवस्थापक पंकज सिद्धार्थ एवं सुरेंद्र रस्तोगी रहे तथा प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य निरीक्षक डा. अरुण कुमार प्रजापति थे।
परीक्षा के दौरान निरीक्षक मंडल में राणा प्रताप सिंह, बृजेश पांडे, सुनील चौबे, अनुराग उपाध्याय, राकेश दुबे एवं अन्य वचन की उपस्थिति सराहनीय।