अधिवक्ताओं ने बैठक कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का किया प्रस्ताव, हड़ताल शुरू

February 26, 2020 11:33 AM0 commentsViews: 192
Share news

* तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा,लगाए कई आरोप

* 14 सूत्रीय मांगों को पूरा होने तक अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्य से अलग

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।  शोहरतगढ़ अधिवक्ता भवन में शोहरतगढ़ बार एसोसिएशन के बैनर तले तहसील अध्यक्ष  दयासागर पाठक  के नेतृत्व में तहसील के   अधिवक्ताओं ने 14 सूत्रीय मांग को लेकर प्रस्ताव किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष दयासागर पाठक ने कहा कि तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल के लूट फसोट वह अवैध धन उगाही व अवैधानिक न्याय कार्यप्रणाली के विरोध में जांच कर कार्यवाही किए जाने व तहसीलदार को शोहरतगढ़ से स्थानांतरित किए जाने समेत 14 सूत्रीय मांग को लेकर शोहरतगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्ताव कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 सूत्रीय मांगों पर जब तक कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।बैठक में रामगोपाल पांडेय, गोपाल जी मिश्रा, शंभूनाथ विश्वकर्मा,दिनेश कुमार पांडेय, हरीश चंद्र शुक्ल,मोहम्मद अयूब खान, रवि प्रकाश, मनीष कुमार श्रीवास्तव, जगदीश सिंह, रतन सेन, प्रताप नारायण सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, प्रभु नाथ त्रिपाठी, मधुसूदन दूबे, प्रमोद कुमार पाठक,  आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply