वन विभाग में स्थानांतरण नीति की उड़ रही धज्जियां

July 1, 2022 5:15 PM0 commentsViews: 481
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हुई बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से जारी स्थानांतरण नीति का अनुपालन वन विभाग में न होने पर चिंता व्यक्त की गई। वन श्रमिक नेता और राष्ट्रीय बेरोजगार छात्रसभा के अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि वन विभाग में एक ही जिले के साथ ही एक कार्यालय और कार्यक्षेत्र में लंबे समय से कर्मचारी जमे हुए हैं। इस बिंदु पर किसी का ध्यान नहीं है। इस मौके पर सामूहिक रूप से स्थानांतरण नीति का अनुपालन न होने पर वन संरक्षक प्रमुख से शिकायत करने का निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शासन स्तर से तीन वर्ष से जमे अधिकारियों, कर्मियों को हटाने का निर्देश दिया गया है। जबकि वन विभाग में तमाम कर्मचारी, फारेस्टर, फारेस्ट गार्ड, लिपिक अर्से से एक ही कार्यालय, स्थान और क्षेत्र में जमे हैं, इन्हें हटाने के लिए स्थानांतरण नीति नहीं है। अंत में ऐसे लोगों का तबादला नहीं किया गया तो इसकी शिकायत वन संरक्षक प्रमुख से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जनता दल एस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र आंबेडकर समेत सैय्यद नौशाद अली, श्याम लाल, गोपाल गुप्ता, जफर अहमद, रितेश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply