क्रिकेट सीजन 2: वाराणसी और उत्तराखंड ने हराया लखनऊ व गाजियाबाद को, खेलेंगे सेमीफाइनल
सरताज आलम
शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर। वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम रेलवे स्टेशन के सामने छतहरी शोहरतगढ़़ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का शनिवार को पहले मुकाबले में वाराणसी ने लखनऊ को और दूसरे मुकबले में उत्तराखण्ड के चंपावत की टीम ने गाजियाबाद को हरा दिया। वाराणसी की टीम लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
पहली पाली में टॉस जीतकर वाराणसी के कप्तान नीरज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने वाली वाराणसी की टीम ने सत्यम के 54, विकास व भास्कर के 40-40 तथा विवेक सिंह के 26 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाकर 04 विकेट से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायीं। मैच के मैन आफ द मैच वाराणसी के सत्यम को दिया गया।
वहीं दूसरी पाली का मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन आफ चंपावत उत्तराखंड और गाजियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीता गाजियाबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट 136 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम ने 18.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 137 रन बना लिए। मैच के मैन ऑफ द मैच उत्तराखंड के खिलाड़ी हर्ष राणा को दिया गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी विवेक पाण्डेय और रवि प्रताप सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह, विनय प्रताप सिंह, लोकतंत्र सेनानी प्रहलाद मिश्रा, राजेश उपाध्याय, केशव राम यादव आदि लोग मौजूद रहें।