19 साल की वंदना को शादी के ढाई महीने बाद ही क्यों देना पड़ा जान

July 3, 2025 1:05 PM0 commentsViews: 166
Share news

सामने कौन सी विपदा थी, जिस के चलते शादी के ढाई

महीनों के भीतर ही वंदना को कहना पड़ा जिंदगी को अलविदा

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। नेपाल के लुम्बिनी की रहने वाली उन्नीस साल की वंदना अभी जीवन के सभी पहलुओं को अच्छी तरह से समझा भी न सकी थी। फिर भी डाई महीने पहले उसकी शादी सूरज चौहान से कर दी गई। इन ढाई महीनों में उसके हाथों पर चढा मेहदी की लाली भी ठीक से उतर भी नहीं पायी थी कि उसकी अर्थी सज गई।

मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 3 के टोला तिलकपुर में बुधवार को वंदना के शयनकक्ष की छत से लटकी उसकी लाश पाया गई।  उस समय घर में सभी सदस्य मोजूद थे। सभी ने लाश को देखा और उसे उतरा, मगर तब तक मौत ने उसकी जिंदगी कि सांसें छीन लीं थीं। घटना के समय घर के बाहर अहल रहे उसके पति सूरज को बुलाया गया। वह आया तब शव को नीचे उतारा गया।

इस घटना से गांव में सनसनी मच गई। फौरन ही इसकी जानकारी सीमा से सटे नेपाल के ग्राम भिनभिनवा निवासी उसके पिता रामदास को दी गई। इसके साथ घटना के बारे में मोहाना पुलिस को दी गई।  पुलिस शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। मगर वह मौत के बारे में कोई अनुमान न लगा सकी। घर वाले इस आत्महत्या की कोई ठोस वजह भी नहीं बता पा रहे थे।

पूछ ताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मोहाना पुलिस ने बताया कि अभी मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।सदि मिली तो कार्रवाई की जाएगी। बताया दें कि वंइना की शादी को अभी ढाई महीने ही हुए थ्रे, इस दौरान ऐसा क्या हुआ कि उसे आत्महत्या करना पड़ा। फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वंदना की मौत क्यों हुई? क्या उसने आत्महत्या की थी, यद हां तो शादी के ढाई महीनों में ही उसके सामने कौन सी विपदा आ पड़ी थी कि उसे मौत को गले लगाना पड़ा?  इस रहस्य के खुलासे के बिना वंदना की मौत का रहस्य उजागर नहीं हो सकता।

 

Leave a Reply