वातावरण में ऑक्सीजन कम न हो एक पेड़ लगाएं- डा. सरफ़राज़

July 8, 2021 4:29 PM0 commentsViews: 398
Share news

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। इस समय पूरे प्रदेश में सरकारी गैर सरकारी तौर पर पेड़ लगाने का व्यापक तौर पर प्रयास जारी है पेड़ों का महत्व जानने के बावजूद आम आदमी की रूचि नहीं दिख रही है। इसके लिए कस्बे के जाने माने डॉ सरफ़राज़ ने समाज में अपना योगदान बढ़ाते हुए स्वतंत्र तौर पर फलदार पौधों का पेड़ लगाया एवं उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया।

अपने निजी वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि हमें जीने के लिए शुद्ध हवा की आवश्यकता होती है और शुद्ध हवा हमें सिर्फ पेड़ों से ही मिल सकती है। जिस जगह पर पेड़ अधिक होंगे वहां पर प्रदुषण भी कम होगा। पौधे एक बेटे के जैसे होते हैं बड़े होने पर फल फूल के साथ ही शुद्ध हवा अपने बुढ़ापे तक देते रहते हैं पेड़ सभी को अपना सब कुछ देते है।

उन्होंने कहा कि जितना जरूरी एक पेड़ को लगाना है उतना ही जरूरी उसकी देखभाल भी है वरना मिशन अधूरा रह जाएगा। वृक्षारोपण के दौरान सूरज भारती, जफर अहमद, कन्हैय्या यादव, पिंटू , पालु, अक्षय दुबे, बृजेश दुबे, मोहम्मद अली, मासूम पठान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply