सिद्धार्थनगर के डीएम, एसपी हटाये गये, सिलकू बने नये डीएम

April 27, 2017 12:40 pm1 commentViews: 2838
Share news

नजीर मलिक

Sidd

सिद्धार्थनगर। जिले के डीएम सूर्यपाल गंगवार और एसपी राकेश शंकर का स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह पर कुणाल सिलकू जिले के नये कलक्टर और सत्येन्द्र कुमार एसपी होंगे। दोनों ही अफसरों का कार्यकाल बहुत छोटा रहा।

बताया जाता है कि नये कलेक्टर कुणाल सिलकू इससे पूर्व हापुण के सीडीओ थे। वह २०११ बैच के आई एस है। डीएम के रूप में यह उनकी पहली तैनाती है। सिलकू बिहार के रहने वाले है। उनके पूर्वाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को विशेष सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया है। इसी प्रकार एसपी राकेश कुमार के जगह पर आये सत्येन्द्र कुमार २०१० बैच के आईपीएस हैं।

Leave a Reply