विधायक ने शिक्षाधिकारी को कहा दलाल, सारे अफसर नेता सन्न, श्रोताओं ने पीटी तालियां

May 27, 2025 12:09 PM0 commentsViews: 209
Share news

नजीर मलिक

विकास भवन सभागार में खंड शिक्षाधिकारी को लताड़ लगाते विधायक विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर। स्थानीय विकास भवन सभागार में सोमवार को उस समय तहलका मच गया, जब शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने एक बैठक में डीएम व सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अफसरों के सामने खंड शिक्षाधिकारी को दलाल कह कर कड़ी फटकार लगाई। विधायक विनय वर्मा का ये अमर्यादित रुख देख कर सारे अफसर औऱ नेता सन्नाटे में आ गए, लेकिन वहां उपस्थित सामान्यजन ने जम कर तालियां बजाई। विधायक की बात पर श्रोताओं के ताली बजाने का संकेत साफ है कि जनता के मन में अफसारशाही के प्रति क्या भावना है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को विकास भवन के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण पर एक कार्यक्रम का आयोजन था। अपनी बारी में विधायक वर्मा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली की तारीफ की उसके बाद खण्ड शिक्षाधिकारी की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाते हुए कहा कि उनको कुछ भी पता नही रहता। इन्हें अपना एमपी, एमएलए तक पता नहीं। इन्हें कुछ पता नहीं तो यह बच्चों को क्या सिखाते होंगे? विधायक ने अंत में सावाल किया कि में क्या वे दलाली करने आये हैं। उन्होंने इसके अलावा भी अन्य कई व्यंग्यात्मक बाते कहीं।

विधायक वर्मा के इस कथन से सभागार में बैठे ज़िम्मेदार सन्न रह गए। किसी को उनसे ऐसी अपेक्षा न थी, मगर अफसरों नेताओं के सन्न होने के बीच समान्य श्रीताओं की बजती तालिया इस बात का संकेत दे रही थीं कि जनता अपने अफसरों के खिलाफ यही सब सुनना चााहती है। इसका मतलब अफसरशाही के क्षेत्र में अराजकता भी समझाा जा सकता है। इस पूरे घटना कसम का वीडियो भी जम कर वायरल हो रहा है। लोग खण्ड शिक्षाधिकारी के विषय में भांति भांति की चर्चा कर रहे हैं।

कार्यक्रम में डीएम राजा गणपति आर, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, सांसद प्रतिनिधि एस पी अग्रवाल, बेसिक शिक्षाधिकारी एवं खण्ड शिकधाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply