बिजली चोरी दिन में जलती स्ट्रीट लाइट से नगर में लो वोल्टेज और विभाग को करोड़ों की क्षति

March 25, 2017 11:31 AM0 commentsViews: 478
Share news

निजाम अंसारी

street

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हर महीने सरकार को लाखों
रुपयों का नुकसान उठाना पड़ता है। एक तरफ जनपद के सभी कस्बो व गाँवो में खम्भों पर टंगे हैलोजन व बल्ब रात-दिन हर समय जलते रहते है और दूसरी तरफ हमारी सरकार लोगों से बिजली बचाने की बात करती रहती है। ऐसा ही एक मामला जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र का है। कस्बा शोहरतगढ़ के निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र श्री रामप्रसाद गुप्ता ने कस्बे में रहने वाले कई लोगों पर चोरी से बिजली जलाने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा शोहरतगढ़ निवासी सौरभ गुप्ता ने बताया कि समूचे कस्बे की स्ट्रीट लाइटें, हैलोजन व बल्ब दिनों रात लगातार जलते रहते हैं, कस्बे सहित पूरे तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की इस लापरवाही के चलते ही हर महीने सरकार को लाखो रुपयो का नुकसान उठाना पड़ता है। इसके साथ ही सौरभ गुप्ता ने बताया कि रोज शाम को कटिया लगाकर चोरी से बिजली जलाने वालों की कस्बे में भरमार है।

 कटिया लगाने के कारण समूचा कस्बा लो-वोल्टेज की झंझट से परेशान रहता है। फिर भी विद्युत विभाग व प्रशासन अपनी अनियमितता व लापरवाही के कारण अंजान बने हुए हैं। अब यदि समय रहते ही ऐसे अनियमितता व लापरवाही क मामलो में विद्युत विभाग व प्रशासन सचेत न हुआ तो विभाग को ऐसे ही लाखों करोड़ों रुपयों का नुकसान हर महीने लगातार उठाना पड़ेगा।

Leave a Reply