विकास खंड शोहरतगढ़ः  विकसित पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य अधूरा

November 9, 2021 2:35 PM0 commentsViews: 490
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रुप में विकसित करने का फैसला किया है पंचायती राज विभाग ने राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने की घोषणा के बाद  इन सचिवालयों के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत पर विकास कार्य के लिए सरकार द्वारा बजट जारी कर दिया है जिसके परिणाम स्वरूप तहसील क्षेत्र के कौवा व चेतरा में ग्राम पंचायत भवन के काया कल्प करने का काम शुरु कर दिया।

ग्राम चेतरा में जहां पंचायत भवन का काम चल रहा वहां बाउंड्रीवाल और फर्श पर टाइल्स लगाया जा चुका है। ग्रामप्रधान ने बताया कि फर्नीचर का काम बाकी है उसके बाद रंगाई पुताई का काम जल्द से जल्द काम पूरा हो जाएगा । इसी कड़ी में ग्राम सभा कौवा के टोला कपिया में शानदार ढंग से पूर्ण निर्मित/विकसित पंचायत भवन देखने को मिला मौके पर उपस्थित प्रधान रामकुमार चौरसिया ने बताया कि बजट प्राप्त होते ही निर्माण कार्य सुरु कराया टाइल्स, बिजली पानी की व्यवस्था और रंगाई का काम सब कुछ बहुत कम समय में पूरा कराया हूँ, क्योंकि ग्राम सभा में पूर्व में विकास कार्य बहुत कम हुवे थे और विकास कार्यों को गति देने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करवाना मेरी प्राथमिकता है।

Leave a Reply