बकअप हल्लौरः किसी महापुरुष की याद में पौधरोपण के जज्बे को सलाम

April 22, 2016 9:48 AM0 commentsViews: 462
Share news

नजीर मलिक

हल्लार में पौधरोपण करते नवेद रिजवी और उनके साथी

हल्लाैर में पौधरोपण करते नवेद रिजवी और उनके साथी

सिद्धार्थनगर। महापुरुषों के जन्मदिन मनाने की परंपरा कि तहत तमाम बड़े आयोजन होते रहते हैं, लेकिन हजरत अली स.अ. की विलादत पर हल्लौर के निवासियों ने पौधरोपण का फैसला लेकर उनके प्रति सच्ची अकीदत पेश की है। पूरी दुनियां में आज पर्यावरण सुधारने की मुहिम चल रही है। हजरत अली को मानने वालों को इस फैसले से मानवता की सच्ची खिदमत बताया जा रहा है।

शेरे खुदा हजरत अली के विलादत के मौके पर कल हल्लौर में तमाम प्रोग्राम हुए, लेकिन सबसे शानदार फैसला था, इस मौके पर पौारोपण का। हल्लौर के युवा उदृयमी नवेद रिजवी ने साथियों के साथ कल हल्लौर में पौध रोपण कर अपने फेसले की शुरुआत किया।

जुलूस निकालते शेरे खुदा हजरत अली अ़स़ के शैदाई

जुलूस निकालते शेरे खुदा हजरत अली अ़स़ के शैदाई

फैसले के मुताबिक पूरे कस्बे में पौध रोपण कर माहौल को सुधारा जायेगा। इमाम हजरत अली मानवता के रक्षक थे। खराब होते पर्यावरण को बचाने के लिए आज दुनियां में पौधरोपण की सख्त जरूरत है। इस लिहाज से यह प्रोग्राम भी हजरत अली के सोच के मुताबिक ठहरता है।

खबर है कि नवेद रिजवी की टीम में शामिल नफासत रिजवी पत्रकार, मंजर अब्बास मंजू, मो. आसिफ आर सेवा, डा रंजीत अग्रहरि, अनवर मेंहदी महफूज अली मैक्स आदि अब पूरे टाउन में पौधरोपण करेंगे। पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड लगायेंगे। वह पेड़ों से पूरे हल्लौर को आच्छादित करेंगे। उनके इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है।

इस बारे में नवेद रिजवी ने बताया कि इससे गांव का सुदरीकरण तो होगा ही, मानवता की रक्षा में एक छोटा सा प्रयास भी होगा। हजरत अली सअ भी मानवता के रक्षक थे। उनके विलादत के मौके पर यह एक तरह से उन्हें श्रद्धांजलि है।

थैंक्स चिनकू यादव भाई

हजरत अली के विलादत के मौके पर हल्लौर में कल विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस हल्लौर से चल कर डुमरियागंज के मुदित तिराहे तक पहुंचा। इस दौरान हजरत की शान में नारे लगते रहे।  जुलूस में सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव की भागीदारी उल्लेखनीय रही। चिनकू यादव की तरफ से जूलसे के लिए शर्बत पानी  भी इंतजाम । जुलूस की समाप्ति के बाद हल्लौरवासियों ने चिनकू यादव की भाइचारे के इस भावना के लिए शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply