विनय शंकर ने चिल्लूपार में की लोगों से मुलकात कर दी होली की बधाई

March 23, 2016 1:45 PM0 commentsViews: 343
Share news

संवाददाता

ninay
गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी ने चिल्लूपार और पूर्वांचल की जनता को होली के त्यौहार की ढेर सारी मुबारकबाद दी है। उन्होंने त्यौहार को आपस में मिल जुल कर सद्भाव और अमन के साथ मानाने की अपील की।

इस मौके पर चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के दौर पर आये श्री तिवारी ने क्षेत्र के लोगों से मुलाकत कर उनकी मंगल कामना के साथ सभी को मुबारकबाद दी। इस मौके पर लोगों ने खास कर भारी तादाद में नौजवानों ने उनको भी त्यौहार की बधाई दी।

इस अवर पर विनय तिवारी ने कहा कि यह मोहब्बतों का त्यौहार है। इसमें बुराइयों का दहन किया जाता है। लेकिन शासक वर्ग आज जनता के अरमानों का दहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अबली होली में जनविरोधी सरकार न रहे, इसके लिए भी नता को वचार करना होगा।

दौरे में उनके साथ सत्यराम दुबे, मनीष पांडेय, अभिषेक, शिवप्रसाद तिवारी, रविंद्रनाथ यादव, सत्यप्रकाश यादव, मक़सूद अंसारी, नजमुल अंसारी, धनन्जय पांडेय, कुणाल तिवारी, अजय सर्राफ, सेराज अहमद, इम्तेयाज खान, खालिद, आमिर यादव, संजय राय, राम सिंह, कुलदीप कन्नौजिया, कमलेश दुबे, जयराम तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply