क्रिकेट टूर्नामेंटः सैफई स्पोर्ट को पराजित कर त्रिपाठी मोटर्स अगले राउंड में

November 28, 2019 1:22 PM0 commentsViews: 518
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय वीरेन्द्र स्टेडियम में बुद्धा क्रिकेट अकादमी के तहत चल रहे टूर्नामेंट के चौथे दिन शोहरतगढ़ की टीम ने सैफई की अीम को विकेट के आधार पर पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।

जानकारी के मुताबिक पहले पाली का मैच सुपीरियर स्पोर्ट्स सैफई और त्रिपाठी मोटर्स शोहरतगढ़ के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपीरियर स्पोर्ट्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में 124 रन बनाये। टीम के होनहार खिलाड़ी राज सिंह यादव ने 46 रन जोड़े। जवाब में उतरी त्रिपाठी इलेवन की टीम ने अजय वर्मा द्वारा बनाये गए 56 रनों की बदौलत निर्धारित लक्ष्य को 18 ओवर और 1 गेंद में ही भेद दिया। इस तरह त्रिपाठी इलेवन की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया।

त्रिपाठी इलेवन के अजय वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। इस दौरान मैच के मुख्य अतिथि सुनीत त्रिपाठी के साथ टूर्नामेंट के आयोजक विवेक मणि त्रिपाठी , विपिन मणि त्रिपाठी , स्कोरर अमन खान , अफ़ज़ल , मानस ,चंदन , शिवम मौर्या व हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply