जिहादी कट्टरता एवं हिंसा के विरोध में विहिप की युवा इकाई ने राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

June 16, 2022 5:39 PM0 commentsViews: 227
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विश्व हिंदू परिषद के युवा इकाई बजरंग दल द्वारा हनुमानगढ़ी परिषद में बढ़ रहे जिहादी कट्टरता एवं हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ। इसके पश्चात जय श्री राम, देश का बल बजरंग दल के उद्घोष के साथ उप जिलाधिकारी सदर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव  ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में जिहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। गत 3 जून से 10 जून को देश के तमाम शहरों में भावनाएं आहत होने की आड़ में सड़कों पर उतर कर कुछ जिहादी तत्वों ने हिंदुओं पर हमले कर तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी जैसी हिंसक घटनाओं के जरिए देश में दहशत फैलाने की योजना को अंजाम दिया।
बजरंग दल जिला सहसंयोजक शिवाजी ने कहा कि अब हिंदू समाज जाग गया है। राष्ट्र विरोधी जिहादी कट्टरता के खिलाफ एवं देश की सुरक्षा के लिए बजरंग दल हमेशा कमर कसकर तैयार है। इन उपद्रवियों ने शासन प्रशासन को भी चुनौती दी जिसे बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रखंड संयोजक बजरंग दल दिनेश कुमार ने कहा संपूर्ण देश का हिंदू समाज जिहादी हमलों से आहत है और आक्रोशित है। इन तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
सभा की अध्यक्षता जिला संयोजक विशाल सिंह ने किया तथा संचालन सुधाकर ने किया। सभा को जिला अध्यक्ष पवन पाठक, दिलीप सोनी, अजय यादव, अशोक सिंह, प्रदीप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डायमंड जयसवाल, मनीराम, शिवचरण, मिथिलेश, अंकित, शुभम, पवन, वीरेंद्र, भोला, रामकिशन, दिनेश, सुरेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply