अंतिम चरण की वोटिंग में कोई हिंसा नहीं, 65.88 फीसदी हुआ मतदान

December 9, 2015 7:27 PM2 commentsViews: 180
Share news

नजीर मलिक

मतदान क्षेत्र का दौरा करते एसपी अजय कुमार साहनी और डीएम सुरेन्द्र कुमार

मतदान क्षेत्र का दौरा करते एसपी अजय कुमार साहनी और डीएम सुरेन्द्र कुमार

सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में सिद्धार्थनगर जिले में 65.88 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान कहीं किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है।
बांसी तहसील के तीन ब्लाकों में बुधवार को हुए अंतिम चरण के मतदान में कुल 65.88 फीसदी लोगों ने वोट डाला। इस दौरान कहीं कोई हिंसक घटना नहीं हुई। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के मुताबिक बांसी तहसील के मतदान के दौरान बांसी यानी सदर ब्लाक में 65.85 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा मिठवल ब्लाक में 67.50 परसेंअ और खेसरहा में 63.96 फीसदी मतदान हुआ।

मतदान के दौरान डीएम सुरेंन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी घूम घूम कर पोलिंग स्टेशनों का जायजा लेते रहे। एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

अंतिम चरण का चुनाव खत्म होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मतगणना 13 दिसम्बर को होगी। एके साहनी के मुताबिक काउंटिंग के दौरान भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

2 Comments

  • मोहम्मद इब्राहिम

    13/12/2015 को प्रधान के भागय का फैसला होगा

  • अच्छा voting % है
    सबसे बड़ी बात किसी अप्रिय घटना नही हुई
    प्रसासन को तहे दिल से शुक्रिया

Leave a Reply