वृक्ष मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी है- जगदम्बिका पाल

October 1, 2022 4:39 PM0 commentsViews: 180
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए। यह बताते सांसद जगदम्बिका पाल ने भटंगवा पोखरे पर वृक्षारोपण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि जो कार्य 7 वर्षों में हो गए और पिछले 70 सालों में नहीं हुए। केंद्र की मोदी सरकार ने विकास की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा की आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के इलाज के लिए पाँच लाख रूपये की दवा तक की सुविधा प्रदान की गई। हर गरीब के घर की उज्जवल योजना के तहत रसोई गैस, सौभाग्य योजना के तहत सभी घरों में बिजली पहुंच गई।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पक्के मकान नसीब हुए, सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पत्रों के खाते में भेजा जाता है, बिचौलियों का धंधा बंद हो गया है। सरकार किसान हितों पर गंभीर है उनका कर्ज माफ करने के साथ कृषि यंत्रों में भारी छूट दी जा रही है। किसान के खाते में सम्मान निधि का पैसा भेजा जा रहा है।

Leave a Reply