राजस्व कर्मियो द्वारा की गई वीवीपैट की क्रास चेकिंग और स्टेशनरी पैकिंग

February 28, 2022 8:14 PM0 commentsViews: 162
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला निर्वाचन कार्यालय में कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के सभी 583 बूथो के वीवीपैट की क्रास चेकिंग एवं स्टेशनरी की पैकेटिंग राजस्व कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। आरओ विकास कश्यप एवं एआरओ राम ऋषि रमन के निर्देशन में वीवी पैट की क्रास चेकिंग एवं स्टेशनरी की पैकिंग की जा रही है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाय जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो।

विकास कश्यप एवं एआरओ राम ऋषि रमन ने इस कार्य मे लगे सभी राजस्व कर्मियों को बहुत ही सावधानी से कार्य करने का आग्रह किया है। दोनों अधिकारियों ने बताया कि मतदान को लेकर निर्वाचन डियूटी मे लगे सभी कर्मी बेहद संवेदनशील हैं। एक एक पहलू को बारीकी से जाँच पड़ताल किया जा रहा है ताकि मतदान मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।

इस कार्य मे एआरओ बिन्द्रेश गुप्ता,माधुर्य यादव, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, रामकरन गुप्ता, संजय, गफ्फार, अनूप, गणेश, राहुल, राजेश, कमलेश, कृष्णानन्द, प्रभु, दिलीप, देवेन्द्र, विनय, रवि नारायन, कृष्ण भूषण, सुधीर, रामसमुझ, अमित, शशांक, इन्द्रमणि, राम सिंह, शिव कुमार, रामनयन, पंकज, ज्ञान प्रकाश, प्रदीप, अनिल, मनीष, मुनीन्द्र, अशोक, बिन्दुसार, शिव शंकर आदि लेखपाल लगे हुए है।

Leave a Reply