जुलूसों के साथ बुद्ध डिग्री कालेज छात्रसंघ चुनाव में नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार

September 24, 2018 4:28 PM0 commentsViews: 699
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। शहर के बुद्ध विद्यापीठ डिग्री काले छा़त्र संघ के लिए सामवार का चुनाव लड़ने वाले छात्र नेताओं ने बड़े बडत्रे जुलोसों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। । कुल पांच उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी है। मतदान 28 सितम्बर को होगा।

कौन कौन हैं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार?

बताया जाता है कि आज जिला मुख्यालय पर नांमांकन को लेकर उम्मीदवारों के बीच सुबह से ही उम्मीदवारों के जुलूस की प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई थी। लगभाग ११ बजे पहला जुलूस समाजवादी उम्मीदवार राजन अग्रहरि का निकला। उनके साथ छा़त्रसभा के सभी पदाधिकारी साथ थे। इसके बाद अध्यक्ष और महामंत्री पदों के जुलूस निकलने शुरू हुए।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच नामांकन हुए। बताया जाता है कि इनमें समाजवादी खेमे के राजन अग्रहरि, भाजपा खेमे से वंदना अग्रहरि, कांग्रेस की रमा शर्मा तथा मो अफजल रमीज व अनुभव मिश्रा ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया।

और अन्य पदों पर कौन हैं उम्मीदवार?

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज साहन व शैलेन्द्र यादव, महामंत्री पद के लिए अंकित कुमार, तबरेज अख्तर व राजीव मोहन ने पर्चे दाखिल किये। संयुक्त मंत्री पद के लिए अभय साहनी ने एक मात्र पर्चा भरा। इसलिउ वे इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। समय कम होने की वजह से नामांकन के बाद उम्मीद वार प्रचार के लिए रवाना हो गये। चुनाव प्रचार आज से ही गर्म हो गया है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply