विविपैड से मतदाता अपने मत का सत्यापन कर सकते हैं- डीएम दीपक मीणा

November 29, 2021 5:35 PM0 commentsViews: 233
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मतदाता अब ईवीएम से दिए गए मत को खुद सत्यापन कर  सकता है कि उसका मत किस उम्मीदवार के पक्ष में काउंट होगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर से ईवीएम एवं वीवी पैट जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर मतदाताओं के बीच प्रैक्टिकली जानकारी देने के लिए रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि वीवीपैट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से जुड़ी हुई एक मशीन है जिसके द्वारा मतदाता अपने दिये वोट का सत्यापन कर सकता है। इसके द्वारा मुद्रित मतदाता पर्ची में मतदाता लगभग 07 सेकेण्ड तक उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह देख सकते हैं।

एलईडी वैन में ईवीएम मशीन से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाताओं से डमी वोट डलवाकर वीवी पैट में जो पर्ची निकलेगी उसे देख सकेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं में जागरूकता आयेगी। यह कार्यक्रम निरन्तर एक माह तक चलता रहेगा। एलईडी वैन तहसील नौगढ़, इटवा, शोहरतगढ़ क्रमशः रोस्टर वाइज चलती रहेगी और आम जनमानस को जागरूक करेगी।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री उमाशंकर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत/नगरीय निकाय हरिचरन लाल पटेल, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अब्दुल जब्बार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply