आरोपी नेता पार्टी का हुआ तो कार्रवाई: सपा ज़िलाध्यक्ष अजय चौधरी

August 21, 2015 6:11 PM0 commentsViews: 144
Share news

नज़ीर मलिक

ajai1

एसओ मोहाना रवि राय और एक सपा नेता के बेटे को रिश्वत देने के स्टिंग में फंसे सेक्टर प्रभारी वजहुल कमर पर कार्रवाई हो सकती है। सपा ज़िलाध्यक्ष अजय उर्फ झिनकू चौधरी ने कपिलवस्तु पोस्ट से कहा है कि अगर आरोपी पार्टी से जुड़ा है तो सज़ा तय है। अजय चौधरी ने यह भी कहा कि फिलहाल स्टिंग की सत्यता का पता लगाया जा रहा है। वजहुल कमर नौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर प्रभारी हैं।

इस कथित लेनदेन में एसओ की क्या भूमिका है? इस पर एडिशनल एसपी मनसा राम गौतम ने कहा कि स्टिंग की जांच की जा सकती है। एसओ मोहाना रवि राय का कहना है कि पुलिसवालों पर इस तरह के आरोप लगना आम है। अगर पीड़ित पक्ष तहरीर देते है तो मेरा नाम लेकर वसूली करने वाले नेता के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

कपिलवस्तु पोस्ट ने इस संबंध में आरोपी नेता वजहुल कमर से भी बात करने की कोशिश की मगर पोस्ट का नाम सुनते ही उन्होंने फोन काट दिया। सतीश चौधरी ने माना कि उन्होंने दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करवाया था। सुलहनामे पर दस्तख़त की बात भी उन्होंने कुबूल की मगर स्टिंग में आ रहे अपने नाम को उन्होंने खारिज किया है। सतीश ने कहा कि उन्होंने वजहुल को भी बुलाकर कहा कि वह उन्हें बेवजह बदनाम ना करें।

Tags:

Leave a Reply