सिद्धार्थनगर में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म , जच्चा –बच्चा दोनों स्वस्थ्य

February 13, 2021 7:48 PM0 commentsViews: 1665
Share news

आरिफ मकसूद

नेट फ़ोटो

इटवा , सिद्धार्थनगर  : भनवापुर विकास के अंतर्गत बिजौरा पीएचसी में शनिवार शाम में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। महिला और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।

ग्राम लुगरेडीहा निवासी सीमा पत्नी रिंकू कश्यप को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार सुबह पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। सामान्य प्रसव से शाम 4 बजे पहले बेटी का जन्म हुआ 15 मिनट के अंतराल में दो बेटों का जन्म हुआ। बच्चों को वजन क्रमश: 2.500, 2.200, 2.500 किलोग्राम है। सूचना मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। महिला के पति रिंकू कश्यप ने बताया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में कई माह पहले पता चल गया था कि गर्भ में तीन बच्चे हैं। ऐसे में थोड़ी चिंताजरूर थी कि कैसे डिलीवरी होगी, क्योंकि तीन बच्चों के एक साथ जन्म के बारे में कम ही सुना था। पीएचसी के स्वास्थकर्मी अमीषा शाक्य व तारा मिश्रा ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। ढाई किलोग्राम वजन सामान्य माना है, बच्चों का वजन सही है , जच्चा बच्चा दोनों ठीक हैं।

Leave a Reply