योग दिवस पर “स्वस्थ्य शरीर जीवन की पूंजी, स्वस्थ्य भारत विकास की कुंजी” का लिया गया संकल्प

June 21, 2019 4:46 PM0 commentsViews: 503
Share news

— शोहरतगढ़ के शिवपति इण्टर कालेज में हुआ योगाभ्यास

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में पांचवें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही की उपस्थिति में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज तेतरी बाजार, में आज प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी लोगों ने “स्वस्थ्य शरीर जीवन की पूंजी, स्वस्थ्य भारत विकास की कुंजी” का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी “लाल बाबा”, जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. के.मिश्र, डीसीएनआरएलएम राम आसरे सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुनील कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय नगरवासियों ने योग दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

सभी जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों, अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योग दिवस के अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा योग कराया गया। योग दिवस के अवसर पर सभी लोगो  द्वारा “स्वस्थ्य शरीर जीवन की पॅुजी, स्वस्थ्य भारत विकास की कुंजी” का संकल्प लिया गया।

पांचवे अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, उपकृषि निदेषक डा. पी. के. कन्नौजिया, जिला कृषि अधिकारी सी. पी. सिह, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, अधि. अभि. लोनिवि (प्रा0ख0), विद्युत एवं जनपद के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

शोहरतगढ़ में एसडीएम ने की अध्यक्षता

शोहरतगढ़ से हमारे संवाददाता निजाम अंसारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में उप जिला अधिकारी अनिल कुमार की देखरेख में पांचवा अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। योग शिविर के दौरान  शासन द्वारा निर्देशित प्रोटोकाल के अनुसार मकरासन, स्वशासन, शशांकसन, भुजंगासन, सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाती, वक्रासन आदि आसन का योगाभ्यास मुख्य प्रशिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह, अनुपम सिंह, रवि कुमार ओझा, राकेश जयसवाल,सुग्रीव यादव के निर्देशन में उपस्थित लोगों ने किया।

Leave a Reply