जनहित और सामाजिक न्याय हित में आंदोलन करेगी यादव सेना

September 12, 2019 6:08 PM0 commentsViews: 430
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले की यादव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने सपा के दिग्गज नेता चिनकू यादव से किया। मुलाकात का मकसद जिले के तमाम मुद्दों पर बातचीत करने के बाद यादव सेना ने जिले में सामाजिक व न्यायिक हित को देखते हुए संयुक्त आंदोलन करने का निर्णय लिया। जिसकी विधिवत रूप रेखा बनाई जा जा रही हैं ।

यादव सेना के संगठन प्रमुख विजय यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व विधान सभा क्षेत्र प्रत्याशी डुमरियागंज चिंकू यादव से किए मुलाकात में बिजली मूल्य वृद्धि और रसोई गैस एंव डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ संयुक्त रूप से बड़े आंदोलन के लिये कहा। अब इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।

इस मौके पर सपा नेता चिनकू यादव ने कहा कि यादव सेना के कार्यकर्ता जनपद में हर वर्ग के लिए आगे आकर हितकारी कार्य कर रहे है। चाहे जनपद में शिक्षिका अंजली यादव हत्या काण्ड हो या फिर पूरे प्रदेश में हुई हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन हो, रोड पर उतर कर न्यायिक मांग के लिए आवाज उठाया है।

उन्होंने कहा कि यादव  सेना के पदाधिकारियों को सर्व समाज के हित में आवाज उठाने और समाजवाद का नारा बुलंद करने का भी संगठन के लोगों को सलाह दिया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों में जिला अध्यक्ष विजय यादव पहलवान, जिला प्रभारी सिद्धांत यादव, सुबास यादव, सुनील यादव,  राजेश यादव, आकाश रावत, जितेंद्र सिंह, गोलू यादव, राकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply