चेतिया पुलिस ने छात्रों को यातायात के नियमों की जानकारी दी

November 20, 2019 12:45 PM0 commentsViews: 249
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के प्रयाग रावत पूर्व माध्यमिक विद्यलय चेतिया मे थानाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान चौकी इंचार्ज चेतिया हरेन्द्र राय ने भी यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया।

थानाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव ने यातायात नियमों के बारे मे बताते हुये डायल 112 और पुराने डायल न. 100 के बारे में,गाडी चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों व गाडी चलाने की उम्र के बारे मे,नये नियमों के बारे में बताया। उन्होंने वाहन को नियमानुसार न चलाये जाने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में जानकारा देने के अलावा ग्रीन एलो और रेड लाईट के प्रयोग के बारे में और क्रासिग पार करते समय नियमों का पालन करने के बारे मे बताया।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य शकुन्तला देवी, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव,अमितेश श्रीवास्तव,नागेन्द्र सिह,प्रगति मिश्रा सहित कान्सटेबल कमलेश गौड मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply