तीन किलो नेपाली पाली चरस के साथ युवक गिरफ्तार

October 13, 2017 2:40 PM0 commentsViews: 261
Share news

अजीत सिंह

चरस के साथ पकडे गये आरोपी मनोज के साथ एसपी सिद्धार्थनगर धर्मवीर सिंह

सिद्धार्थनगर। मोहाना थानेकी पुलिस और एसएसबी के संयुक्त प्रयास से नेपाल सीमा पर ३ किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बरामद चरस का मूल्य अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में लगभग साढ़े तीन लाख बताई गई है। गिरफ्तारी रविवार को हुई। अभियुक्त का नाम मनोज है। वह निरंजनपुर का ही निवासी है।

बताया जाता है कि माहाना थाना के ककरहवा पुलिस चौकी अन्तर्गत नेपाल सीमा से सटे निंरजनपुपर गाव के पास गुरुवार सायं एक युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखा। पुलिस और एससबी के जवानों ने उसे रोक कर पूछताछ की।तलाशी में उसके झोले से एक एक किलो के तीन पैकेट बरामद हुएए जिसमें नेपाली चरस भरी थी। उसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये थी।
इस बरामदगी के बाद मनोज को हिरासत में ले लिया गया। उसने बताया कि वह झोला एक अज्ञात आदमी ने उसे दिया था। पुलिस उसके बयान के हिसाब से उस अज्ञात व्यक्ति को तलाश रही है। समाचार लिखे जाने तक मनोज को जेल भेज दिया गया ।

Leave a Reply