गरीबों कर मदद करना सबसे पुनीत कार्य, इसके लिए सभी को रहना चाहिए तैयार- पाल

February 7, 2016 12:11 PM0 commentsViews: 277
Share news

हमीद खान

 

mrurila shivdatt me kambal bitran ko sambodhit karte hueइटवा ,सिद्धार्थनगर। ठंड के इस मौसम में गरीब लोगो की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। और प्रत्येक गरीब के शुख दुख में शमिल होना हमारा परम धर्म है। इसके लिए सभी सामर्थ्यवान को तैयार रहना चाहिए। उक्त बाते डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने कही ।
वह शनिवार को इटवा विकास क्षेत्र के ग्राम मल्हवार में इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण के बात ग्राम मुडिला शिवदत्त में कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़के विकास का मार्ग खोलती है। केन्द्र की मोदी सरकार देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
सांसद ने कहा कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पूरी तरह मनमानी कर परिवारवाद का को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही गुण्डा गर्दी, लूट ,डकैती आदि की घटनाएं चरम पर है। जनता सब जान चुकी है। जिसका आने वाले चुनाव में मुहतोड़ जबाब देगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के बरिष्ठ नेता हरिशंकर सिंह व संचालन शिवकुमार वर्मा ने किया। इस दौरान अखण्डपाल सिंह, हरिशंकर सिंह, रामनिवास उपाध्याय , डा0 सतीशचन्द्र  द्विवेदी , पंकज सिंह ,गिरीश चतुर्वेदी, कुलेन्द्र गिरी, बालमुकुन्द पाण्डेय, राजेन्द्र दूबे , गिरीश श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags:

Leave a Reply