निःशुल्क काउंसलिंग में कौशल विकास के बारे में जानकारी दी गई

February 8, 2016 5:23 PM0 commentsViews: 486
Share news

 

हमीद खान

कौशल विकास प्रशिक्ष्ण में शामिल युवा

कौशल विकास प्रशिक्ष्ण में शामिल युवा

इटवा, सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बे में तहसील परिसर के पीछे स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र पर निःशुल्क काउन्सिलंग प्रोग्राम का आयोजन किया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के काउन्सलर उत्सव तिवारी ने शिरकत की

।कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए उत्सव तिवारी ने कहा कि सिर्फ हुनरमंद बनना ही मेन मकशद नहीं है। योजना का उद्देश्य युवा बेरोजगारांे को रोजगार परक बनाना है। साथ ही केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से कौशल आधारित प्रशिक्षण की गुणवत्ता , उद्देश्यों , और लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सफलता पर गंभीरता से प्रयासरत रहने का सुझाव दिया। और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की चर्चा की।

कार्यक्रम के आयोजक अबुलआस खान ने कहा कि कौशल विकास कमिशन कार्यक्रम के तहत जनपद के एक मात्र इटवा में ही सेन्टर की शुरुवात की गई थी। जिसमें अभी तक 100 से अधिक लोग प्रशिक्षण ले रहे है। इस अवसर पर मुजम्मिल हुसैन, अब्दुल हीमद खान , आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply