सुनीता की जल कर मौत, पति ने कहा खुदकशी, मायके वालों ने कहा कत्ल, मुकदमा दर्ज

May 28, 2017 5:32 PM0 commentsViews: 900
Share news

एम. आरिफ

सुनीता की मौत के बाद घटनास्थल का निराक्षण करते एसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह

सुनीता की मौत के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। थाना अंतर्गत ग्राम भगोभार बीती शनिवार की रात 26 वर्षीया विवाहिता के जलने से हुई मौत की घटना से परिजनों सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बेटी की मौत की खबर सुन पहुंचे पिता ने पति सहित ससुरालियों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देते हुए न्याय की मांग की है। घटना के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार द्वारा रविवार को मृतका के घर पहंुच कर जांच पड़ताल कर विभागीय लोगों को दिशा निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर मृतका सुनीता व उसके पति राजू यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों के अनुसार राजू को शराब की लत थी जिसके कारण दोनों के बीच आये दिन विवाद हुआ करते थे। जिससे तंग आकर पत्नी सुनीता ने शनिवार की रात अपने पुरे बदन पर मिटटी का तेल छिडक कर आग लगा ली।

उसकी चीख पुकार सुनकर उसके पति ने आग को बुझाया, परंतु तब तक वह पुरी तरह से जल चुकी थी। जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन मे बेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बस्ती स्थित सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद  परिजन उसे घर ले आये और उसके मायके खबर कर दी गयी। बताते हैं कि मृतका के पांच वर्र्षीय व तीन वर्षीय दो पुत्र भी हैं।

घटना की जानकारी होते ही मृतका के ससुराल पहुंचे पिता संतकबीर नगर जनपद के थाना मेहदावल अंतर्गत ग्राम जमोहरा निवासी राम नरेश यादव पुत्र बृजलाल यादव ने थाने पर लिखित तहरीर दिया है कि हमारी बेटी को राजू उर्फ कायर ने जला कर मार डाला है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु्कदमा संख्या 463/17  धारा 498, 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले छानबीन कर रही है।

जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार मृतका के घर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए उसके परिजनों को सांत्वना दिया और थानाध्यक्ष प्रदीप सिह को जल्द से जल्द मामले के पर्दाफाश का निर्देश दिया है।

Leave a Reply