उफǃ मुहब्बत की ऐसी खौफनाक सजा, प्रेमी  की लाश भूसे के ढेर  से बरामद

September 26, 2023 1:23 PM0 commentsViews: 1588
Share news

प्रेमिका के माता-पिता, बहन-बहनोई समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा, ग्रामीणों ने घेर लिया था अभियुक्तों का घर, पुलिस तैनात

नजीर मलिक

युवती के घर के सामने उमड़ी भीड़

महाराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाने के  एक गांव में एक ग्रेजुएट युवक की बड़े खौफनाक ढंग से हत्या कर दी गई। जम कर पीटने के बाद उसका कत्ल करके लाश को छुपा दिया गया। उसकी लाश सोमवार को भूसे के ढेर के नीचे से बरामद हुई। मुहब्बत करने की उसे इतनी बड़ी और खौफनाक सजा दे दी जाएगी, किसी ने सोचा भी न था। फिलहाल इस घटना में पुलिस ने युवती सहित उसके माता पिता बहन और बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में हिरासत में ले लिया है।

घटना की जांच करती पुलिस टीम

बताते हैंकि पूर्व शिकायत पर  पलिस मामले की जांच करने आई तो उयुवक के गांव की एक युवती से संबंध होने की जानकारी मिली। गांव में पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या की आशंका से दुखा तो था ही, मगर शक के आधार पर युवती के मकान की तालाशी लेने व भूये के ढेर से लाश बरामद होने  से लोग काफी भड़क गये। उन्होंने आरोपी के घर को घेर लिया। दोनों ही परिवार प्रभावशली थे। ऐसे में पुलिस को लगा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी तो हल्का बल प्रयोग करके सभी को भगाया।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

भीड़ हटी तो पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जैसे ही युवक की हत्या की जानकारी मिली, पनियरा, घुघली, भिटौली और श्यामदेउरवां थाने की पुलिस पहुंच गई। पीएसी, क्यूआरटी गांव में तैनात रही। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक माहौल गर्म रहा। प्रत्येक घटनाक्रम पर पुलिस की नजर बनी रही।  गांव के लोग कह रहे थे कि प्रेम संबंध के बारे में सब जान रहे थे, तो समझा कर किनारे कर दिया होता, जान से मार डालना कहां का न्याय है। गलती एक की नहीं है। दोनों इसके लिए कसूरवार हैं। पुलिस को गांव में शांति व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आटा चक्की पर सोने गया था युवक

रविवार शाम को पूर्व प्रधान का बेटा घर से खाना खाकर कुछ दूरी पर स्थित आटा चक्की पर सोने गया था। यहीं से वह रात में प्रेमिका से मिलने चला गया। सोमवार की सुबह काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
घटना के बाद मौके पर चौकी प्रभारी परतावल अनघ कुमार सिंह ने जांच शुरू की तो प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने कुछ बताने से इन्कार कर दिया। सख्ती से पूछताछ हुई तो कहानी सामने आ गई।
युवक के पिता का आरोप: रात में घर बुलाकर की हत्या

युवक के पिता पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का गांव की युवती से प्रेम संबंध था। रविवार रात करीब 11 बजे युवती की मां ने साजिश के तहत युवक को अपने घर बुलाया और घरवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। युवती के मोबाइल फोन का सीडीआर निकालकर जांच की जाए तो पूरी कहानी सामने आ जाएगी।

घटना के बाद युवती के घर वाले पुलिस से उलझ गए और पुलिस को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। धीरे-धीरे चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रेमिका का घर खंगालना शुरू कर दिया। भुसौला में बोरे में शव दिख गया।

कॉल डिटेल से पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास

प्रेमी की हत्या के मामले में पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है। प्रेमिका के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। युवक के परिजनों ने बताया कि युवती का गांव के ही अन्य युवक से भी प्रेम संबंध था, जिनसे वह मोबाइल फोन पर बात करती थी और उनसे मिलती-जुलती थी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रात में पनियरा थानाध्यक्ष के साथ श्यामदेउरवां पुलिस, पीएसी बल व क्यूआरटी तैनात है।

युवक व युवती दोनों बीए पास

प्रेमी युगल बीए तक पढ़ाई की है। युवक ने बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव में आटा चक्की चलाने लगा था। युवती की शादी तय हो गई थी। दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। गांव के ज्यादातर लोग दोनों की प्रेम कहानी को जान गए थे।  दोनों के पढ़ेलिखे होने के बाद भी शादी के बजाये हत्या जसी जघन्य घटना समाज के पिछ़ड़ेपन का प्रतीक है।

Leave a Reply