जिद्दी बेटे ने बाप के सामने हाथ की नस काट कर मौत को गले लगाया

August 31, 2022 1:27 PM0 commentsViews: 1288
Share news

नजीर मलिक

 

 

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के महुअवा गांव में एक युवक ने बाएं हाथ की नस काट ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पिता से रुपये नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि परिवार के लोगों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी मोहम्मद हुसैन (23) पुत्र अब्दुल मन्नान की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। बताया जा रहा है कि वह घर पर रह रहा था। वह अक्सर पिता से रुपये मांगता था। पुलिस के मुताबिक, पिछले कई दिनों से वह रुपये की मांग कर रहा था। इस बार एक लाख रुपये की मांग की थी।  लेकिन उसके पिता इतनी बड़ी रकम देने को तैयार नहीं थे और लगातार बेटे को टालते जा रहे थे।

बताते है कि बुधवार को रुपये के लिए बाप बेटे में कहा सुनी हुई। बेटे हुसैन ने बाप से रुपया नहीं मिलने पर जान देने की धमकी भी दी। लेकिन बाप द्वारा ध्यान ने देने पर उसने तेज ब्लेड से अपने बायें हाथ की कलाई के पास की नस काट ली। यह देख सबके होश उड़ गये। लोगों ने हाथ के जख्म पर कपड़ा बांधने के साथ पुलिस को भी सूचना दी। डायल-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। तब तक खून काफी बह चुका था और डाक्टर ने देखते ही हुसैन को मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में एसओ कपिलवस्तु सूर्यप्रकाश सिंह ने बताया कि डायल-112 गाड़ी गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी मिली है कि युवक अपने पिता से अक्सर रुपये की मांग करता था। इस बार एक लाख रुपये की मांग की थी। नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया होगा। हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply