जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी खुद भी करा रहे अपने हिस्से की ठेकेदारी ?-  जगदम्बिका पाल

March 12, 2023 1:37 PM0 commentsViews: 510
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) ठेका बांट रहे हैं, जिला पंचायत सदस्यों की तरह ये भी अपना हिस्सा लगा रहे हैं, इनके हिस्से में 50 लाख रुपये के कार्य दिए गए। सीडीओ इसकी जांच कराकर रिपोर्ट भेजने के साथ कार्रवाई करें। गुस्से से बिफरे क्षेत्रीय सांसद ने इन आरोपों की पुष्टि के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह से पूछा, क्यों यह सही है कि नहीं, तो अक्सर चुप रहने वाली अध्यक्ष शीतल सिंह ने कहा कि हां, यह सही है।

ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने जिला पंचायत की हंगामेदार बैठक में कहीं। वहजिला पंचायत के बजट सत्र की महत्वपूर्ण बैठक में बोल रहे थे। बैठक के अंत में जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए 421.75 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन भी हुआ।
जिला पंचायत सभागार में शनिवार देर रात तक चली बैठक में विधायक माता प्रसाद पांडेय, सैय्यदा खातून की मौजूदगी में एएमए संतोष कुमार सिंह पिछली कार्यवाही की पुष्टि करा रहे थे। इसी बीच डेढ़ बजे पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल एएमए पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि मेरे पास बैठक का एजेंडा लेकर क्यों नहीं आए, मुझे फोन नहीं किया, ये हिमाकत पहली बार की गई… तौर-तरीका बदलो। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से नहीं हटे तो बड़े हो गए, यहां से बर्खास्त होकर जाओगे।

विधायक माता प्रसाद पांडेय ने इटवा में बच्चों का और जिला पंचायत सदस्य अनीता द्विवेदी ने बांसी में महिला रोग विशेषज्ञ नहीं होने की बात उठाई। सांसद ने सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल से कहा कि प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर महिला व बाल रोग विशेषज्ञ तैनात करना सुनिश्चित करें। साथ ही सदस्य बेचई यादव और सुखराज यादव की मांग पर प्रत्येक ब्लॉक में दिव्यांगजन शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनाने का निर्णय हुआ। इटवा विधायक माता प्रसाद पांडेय व डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने क्षेत्र में निर्मित एक सड़क पर पूर्व विधायक का नाम लिखा होने का आरोप लगाया। जिस पर सड़क का शिलापट बदलने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत की बैठक में 2.30 बजे पहुंचे विधायक श्यामधनी राही की मौजूदगी में जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए 421.75 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन हुआ।

शिलापट बदलने के निर्देश
इटवा विधायक माता प्रसाद पांडेय व डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने क्षेत्र में निर्मित एक सड़क पर पूर्व विधायक का नाम लिखा होने का आरोप लगाया। जिस पर सड़क का शिलापट बदलने का निर्देश दिया गया।

आरोप निराधार, ई-टेंडरिंग से होता है ठेका आवंटन
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की सड़कों के निर्माण का ठेका ई-टेंडरिंग से होता है। इसी बीच सदस्य सुखराज यादव ने उनसे कहा कि क्या यह आरोप सही है? तो उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार है, उनकी तरफ से ठेकेदारी के कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता है।
—-
हस्ताक्षर बनाकर लापता हो गए आरईएस एई
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का मुद्दा उठा रहे सदस्यों की मांग पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों की खोज शुरू हुई तो पता चला कि इस विभाग से बैठक में शामिल होने आए एई विश्राम हस्ताक्षर बनाकर फरार है। सीडीओ जयेंद्र कुुमार ने आरईएस के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार से पूछा कि बैठक में क्यों नहीं आए? विभाग का एई हस्ताक्षर बनाकर फरार हो गया है, जल्दी भेजो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप
विधायक माता प्रसाद पांडेय ने जिला पंचायत से सिकटा से फलफली तक बन रही सड़क गिट्टी डालकर छोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने धनगढ़वा से उत्तर बन रही सड़क में अनियमितता का मामला उठाया। एएमए ने बताया कि सड़क का भुगतान रोका गया है। विधायक सैय्यदा ने महुआ से सेमरा तक बन रही जिला पंचायत की अधूरी सड़क पर सवाल खड़ा करते हुए जांच की मांग की।

पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ा
कई जिला पंचायत सदस्यों ने जलनिगम की तरफ से बन रहे वाटर हेड टैंक से पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव की सड़क खोदकर छोड़ दिए जाने का आरोप लगाया। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने कहा कि सभी सदस्य संबंधित गांवों में खोदकर छोड़ी गई सड़क के संबंध में शिकायती पत्र दें, जांचकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जलनिगम के अधिशासी अभियंता से मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

Leave a Reply