जिला पंचायतः भाजपा ने रामपाल का छोड़ा साथ, शिवचन्द्र को बनाया भाजपा उम्मीदवार

June 24, 2017 4:14 PM0 commentsViews: 1138
Share news

अजीत सिंह

zila

सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत वार्ड संख्या चार में पहली जुलाई को होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी रामपाल सिंह का साथ छोड़ कर अपना दल के उम्मीदवार शिवचन्द्र को अपना उम्मीदवार बनाने का एलान किया है। भाजपा के इस फैसले के बाद वार्ड नम्बर चार की लड़ाई बेहद रोचक हो गई है। वहां भाजपा का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अतहर अलीम से है।

आज यहां सासंद जगदम्बिका पाल के कैम्प कार्यालय पर भाजपा वर्करों की बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकुमार कुंवर ने इसका एलान किया। उन्होंने इस उप चुनाव को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि अब शिव चन्द्र पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इस अवसर पर सांसद पाल ने भी वर्करों से इस चुनाव में पूरी ताकत से लग जाने की अपील की। बैठक में सदर विधायक श्याम धनी राही और शोहरतगढ़ विधायक अमरसिंह ने भी इस का समर्थन किया।

बताते चलें कि पहले भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस सीट पर रामपाल सिंह का नामांकन कराया था। जबकि इस वार्ड से जुडे़ दोनों विधायक श्याम धनी राही और अपना दल के विधायक अमर सिंह शिव चन्द्र का नामांकन कराने पहुंचे थे। इससे क्षेत्र का समीकरण कांग्रेस उम्मीदवार अतहर अलीम के पक्ष में पूरी तरह झुका दिख रहा था। समझा जाता है कि हालात के मद्देनजर भाजपा को अपना उम्मीदवार हटा कर अपना दल के उम्मीदवार को अपना बनाना पड़ा।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी ने किया । बैठक में जिला विस्तारक सन्तोष कुशवाहा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवनाथ चौधरी, अनिल चौधरी, बाबा बालक दास, अखण्ड सिंह, रिंकू पाल आदि उपस्थित रहे।  बैठक के अंत में बाबा बालक दास को सांसद  जगदम्बिका पाल और जिला अध्यक्ष भाजपा रामकुमार कुंवर ने 5000 पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की ।

Leave a Reply