जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत है उन्हें तलाशने व तराशने की- अफरोज मलिक

June 17, 2019 11:32 AM0 commentsViews: 373
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थ नगर। जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है कि उन्हें तलाश कर  तराशने की। जिससे वह अपनी प्रतिभा के बल पर अपना और जिले का नाम पूरे विश्व में रौशन कर सके। खेल विभाग को इसके लिए अलग से अभ्रियान चलाना चाहिए।

यह बातें जय हो फाउन्डेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने रविवार को कहीं। वह जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम बनारस में हुए नेशनल ताइक्वानडो प्रतिशेगिता में थानीय विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित था।

इस मौके पर  उन्होंने कहा कि बनारस में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले जिले के खिलाड़ी इस बात के ताजा सबूत हैं। अफरोज मलिक ने कहा कि  कोच विधा सागर साहनी की देखरेख में ताइक्वांडो की जो नर्सरी तैयार की जा रही है। वह आने वाले दिनों में विदेश में भी अपना और देश का नाम रौशन करेगी। उन्होंने संघ को भरोसा दिलाया कि वह आगे भी खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार रहेंगे।

पत्रकार और प्रेस क्लब महामंत्री राशिद फारुकी ने कहा कि अब वह समय चला गया जब कहा जाता था कि खेल से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो जाती है।आज खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना कैरियर बनाकर नाम के साथ साथ पैसा कमा सकते है। इसके अलावा खेल से बच्चों को स्वस्थ जीवन एवं मानसिक बल भी मिलता है।

समारोह में प्रतियोगिता का गोल्ड, रजत एवं कांस्य मेडल  जीतने वाले १८ खिलाड़ियों को जय हो फाउन्डेशन की ओर से अध्यक्ष अफरोज मलिक ने स्पोर्ट शर्ट देते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर संघ के सचिव विधा सागर साहनी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव समेत रत्नेश श्रीवास्तव, प्रशांत,  डा अबू बकर मलिक, परवेज मलिक, वहीद अहमद, बजरंगी, उमाशंकर शर्मा, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply