अपराध  की दृष्टि से जिले के साठ गांव चिन्हित, सभी गांवों पर रहेगी पुलिस की नजर

April 29, 2022 2:07 PM0 commentsViews: 809
Share news

 

प्रत्येक थाना क्षेत्र से तीन-तीन गांव को चिन्हित किया गया, पुलिस द्धारा अपराधियों तथा संदिग्ध आदमियों की गोपनीय सूची बनाई गई

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पलिस द्धारा जिले के उन 60 गांवों की सूची तैयार की गई है, जहां या तो अपराध अधिक हुए हैं अथवा आपरधिक प्रृवति के अधिक लोग रहते हैं। इसमें हत्या, लूट, डकैती, वाहन चोरी, नकबजनी के अपराधी चिन्ह्ति हुए हैं। अब इन गांवों पर वर्दी की पैनी नजर होगी और कहींकिसी प्रकार की प्रिय वारदात होने पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

खबर है कि अपराध नियंत्रण के लिए संबंधित थाने की पुलिस की इन पर नजर रहेगी। वह समय-समय पर उनपर नजर रखेंगे। अगर किसी की गतिविधि संग्दिध मिली तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बढ़ते हुए अपराध को नियंत्रण करने के लिए पुलिस अपराधियों पर कई प्रकार का शिकंजा कस रही है, जिससे वे अपराध को कारित न कर सकें। इसके लिए पलिस प्रशासन ने पूरे जिले की स्क्रीनिंग कराकर अपराधियों की कुंडली तैयार कर ली है। पुलिस ने जिले के 20 थानों के 60 ऐसे गांवों को चिन्हित किया है, जहां अधिक अपराध हुए हैं और अपराधी प्रावृति के लोग हैं। थाने की पुलिस उनके हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।

चिन्हित गांवों और अपराधों की सूची

थाना सदर आजागर नगर, परसा माहपात्र खजुरिया हत्या एक, डकैती दो, नकबजनी छह। उसका बाजार मदनपुर, छितरपार,परसा खुर्द हत्या के १७ अपराधी। मोहाना रामगढ़ टोलो गोपीजोत, बर्डपुर बाजार, भगवानपुर लूट छह, वाहन चोर पांच। लोटन कोतवाली भिटपरा, पोखरभिटवा, परसौना गांव में लूट सात, हत्या के तीन। शोहरतगढ़ थाना शोहरतगढ़ कस्बा, गड़ाकुल, रोमनदेई गांव में लूट के छह, नकबजनी के १३, वाहन चोरी के तीन। कपिलवस्तु कोतवाली के महदेवा कुर्मी, कस्बा अलीगढ़वा, मोहनाजोत गांव में हत्या का एक अपराधी है। चिल्हिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ, बेलवा, बरगदवा गांव में हत्या के दो अपराधी हैं। ढेबरुआ थाना क्षेत्र बढऩी, दुधवनिया बुजुर्ग, घरुआर गांव में हत्या के एक और नकबजनी के तीन अपराधी हैं। कठेला समयमाता थाना क्षेत्र में कठेला कोठी, जगमोहना, बरमपुर गांव में छह नकबजन, दो वाहन चोर हैं। बांसी कोतवाली के नरकटहा, पटखौली और बांसी कस्बा में हत्या के तीन, नकबजन चार हैं। जोगिया कोतवाली के सोनौरा, गोनहा, करौंदा मसिना गांव में नकबजन के तीन। खेसरहा थाना के सरकारपार, कलनाखोर, बेलौहा गांव में एक हत्या, तीन लूट, दो वाहन चोर। थाना शिवनगर डिड़ई असनहरी, तिलौली, भैंसहा गांव में हत्या के 10, नकबजन एक। इसी प्रकार इटवा, मिश्रौलिया, गोल्हौरा, डुमरियागंज, भवनीगंज, त्रिलोकपुर और पथरा थाना क्षेत्र के तीन- तीन गांव अपराधी वाले चिन्हित हुए हैं। इनमें हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी और वाहन चोरी के अपराधी चिन्ह्ति हैं, जो पुलिस की नजर हैं।

अपर एस.पी. सुरेश चन्द्र रावत ने कहा

इस बारे में अपर पलिस अधीक्षक सुरेश कुमार रावत ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की ष्टि से यह रणनीति बनाई गई है।जिसके तहतजिले के सभी बीस थानों के 60 गों कोन्हितकिया गया है।वहां संगीन अपराध करने वाले अपरधियों पर पलिस की सदा नजर रहेगी। इससे कानून व्यवस्था नियंत्रण में रहने की संभवना है।

 

Leave a Reply