जीशान खान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सोशल मीडिया कन्विनर बने, मिल रहीं बधाइयां

May 19, 2021 1:13 PM0 commentsViews: 191
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र निवासी जीशान खान को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय सोशल मीडिया कन्विनर की बनाया गया है। इस सूची में कुल 12 नाम शामिल हैं। प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर (सोशल मीडिया) रहे ज़ीशान अहमद खान पर संगठन ने एक बार पुनः भरोसा जताते हुए उनकी पदोन्नति किया है। इस अवसर पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दिया है।

ज़ीशान देश के तमाम मुद्दों पर मुखर कर अपनी बात रखने वाले एक नई उम्र के छात्र नेता हैं जो दिल्ली में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, ये समाजसेवा के छात्र हैं औऱ कई बड़े एनजीओ से जुड़ कर आम जनता की सेवा कर रहे हैं, इस के साथ एक खुद अपनी संस्था चला रहे हैं. ज़ीशान काफी समय तक मीडिया के फील्ड में कार्य किया है.

बता दें कि ज़ीशान अहमद खान कई बड़े आंदोलनो में में शामिल होते रहे हैं औऱ इसको ले कर  कई बार उनकी गिरफ्तारी भी हुई है। ज़ीशान ने पार्टी के सभी नेता, संगठन के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो संगठन के मज़बूती के लिए औऱ सोनिया गाँधी जी, राहुल गाँधी जी, प्रियंका गाँधी जी नीरज कुंदन जी औऱ अजय कुमार लल्लू जी की उम्मीदों पर खरा उतरूँगा। ज़ीशान के मनोनयन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष क़ाज़ी सुहैल जी, पूर्व सांसद मो मो मोकीम जी, मौलाना हमीदूल्लाह जी, सच्चिदानंद पाण्डेय जी समेत ज़िले के सभी कांग्रेसियों ने बधाई दिया है।

Leave a Reply