महिला आयोग की चौपाल में पेश हुईं 161 शिकायतें, जल्द निपटारे का आदेश

May 19, 2016 8:00 AM0 commentsViews: 126
Share news

इमरान दानिश

चौपाल में सुनवाई करतीं महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चाधरी

                                                चौपाल में सुनवाई करतीं महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चाधरी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ टाउन में राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी की चौपाल में कल 161 महिलाओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, जिनकी सुनवाई करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।

गड़ाकुल में आयोजित केल के चौपाल में महिलाओं में भारी भीड जुटी, जिसमें 161 महिलाओं ने अपनी फरियाद पेश की। उनकी अधिकांश शिकायतें सम्पत्ति विवाद, उत्पीड़न आदि से सम्बंंिधत थीं।

चौपाल में सुनवाई करते हुए आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने प्रशासन से कहा कि आधी आबादी की उपेक्षा कर बेहतर समाज का निर्माण नहीं किया जा सकता। इसलिए सम्बंधित अफसर उनकी समस्याओं का हल्द जल्द से जल्द करें।

कार्यक्रम में एसडीएम सुरेन्द्र नाथ मिश्र, सीओ शंकर प्रसाद, प्रोबेशन अधिकार सतीश चन्द्र, नलिनीकांत त्रिपाठी प्रधानाचार्य सहित जयशंकर मिश्र एडवोकेट, ग्राम प्रधान श्याम सुंदर चौधरी, मालिनी विश्वास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply